अगर आप टीचर्स है और किसी government या private school में 1 to 5 class में पढ़ा रहे है और un-trained in-service Teacher है तो government Rules ( RTE – 2009) के आधार से आपको NIOS-D.El.Ed – Training course करना जरुरी है. अगर आप un-trained Categorise में आते है तो जल्दी से NIOS website पर अपना NIOS D.EL.ED Admission करवा ले. क्युकी D.EL.ED Admission 2017 last Date 30th September 2017 है. ये Website Education News और Student के लिए सबसे भरोसेमंद है. आज हम इस आर्टिकल में D.EL.ED Admission 2017 Registration करने के बारे में step by step with images बता रहे है.
सबसे पहले तो आपको बता दू की ये courses सिर्फ un-trained in-service Teacher के लिए है जो कक्षा 1 से 5 में पढ़ा रहे है. इसलिए अगर आप अप्रशिक्षित ( un-trained ) नहीं है तो apply ना करे. अगर आपको मालूम नहीं है की आप un-trained है या फिर trained तो ये आर्टिकल जरुर पढ़े :
क्लिक:: teachers d-el-ed-nios-course-details
NIOS D.EL.ED courses Registration करने के बाद आपको इसी website से Syllabus, exam pattern, Question Papers, assignment Ideas और जरुरी सभी जानकारी दी जाएगी.
NIOS D.EL.ED Admission 2017 Registration
आपको NIOS D.EL.ED के लिए Registration Online करना है. इसके लिए NIOS ने Special Website Page बनाया है. लेकिन NIOS D.EL.ED Admission 2017 के लिए Registration करने के लिए किस Document की जरुरत पड़ेगी वो हम आपको पहले बता देते है. बाद में आपको कोई परेशानी न हो.
D.EL.ED Admission 2017 – Required documents
School LC – सिर्फ आपका सही name, DOB देखने के लिए.
Aadhaar Card या Voter id card
Passport Photograph – आपकी signature के साथ.
12th – 10th class Mark sheet – % और Passing वर्ष देखने के लिए
आपकी Teachers Joining Date
Mobile Number
Debit – ATM card – जिसमे 4550+ RS. Balance हो.
D.EL.ED Admission 2017 Registration step by step in Hindi
अगर आपने ये सब जरुरी documents और Details ले ली है तो अब शुरू करे. deled nios admission 2017.
Step: 1
सबसे पहले यहाँ क्लिक करे और NIOS DELED रजिस्ट्रेशन की website पर जाये.
यहाँ पर आपको ये page दिखाई देगा.
इसमे आपको D.EL.ED Admission 2017 रजिस्ट्रेशन के लिए 2 option मिल रहे है.
1. अगर आपके पास अपनी school का UDISE Number है तो पहले option पर क्लिक करना है.
2. अगर आपके pass school UDISE नहीं है तो दुसरे option पर क्लिक करे.
इंडिया में ९९% school को UDISE दे दिया गया है तो हम पहले option के साथ आगे बढ़ाते है.
Step: 2
1st option पर क्लिक करने पर दुसरा page open होगा .
इस page में आपको account create करने के लिए सभी डिटेल्स ऐड करनी है.
email address, mobile number ऐड करे.
password 6 charactors का होना चाहिए. example : Nirav@99#
Conform password में दुबारा वो ही password डालना है. ( Password को याद रखे )
आपकी school का UDISE CODE डाले. अगर आपको UDISE CODE मालूम नहीं है तो इस website पर जाकर पता कर सकते है.
Find Your school UDISE CODE
Type Of school में आपकी School किस type की है वो select करे. example: Government
last में Submit पर click करे.
Step:3
आपने जो details add की है वो अब दुसरे page में दिखाई देगी साथ में आपको और डिटेल्स ऐड करनी है.
इस image red line में बताया है वहां आपकी Passport size Photos signature के साथ select करनी है.
signature आप Photo के निचे कर सकते है. अगर Photo में जगह नहीं है को दुसरे photo को दुसरे कागज पर चिपका के इसके निचे signature करे. और इसे scen करे . बाद में Upload करे.
इसी फॉर्म में आपको Voter ID नंबर डालना है. DOB, Religion, Gender, Category select करे.
सबसे पहले आपका Optional Teaching select करना है.
अपनी school का name ऐड करे.
year of Passing X में 10th Pass कब किया वो वर्ष लिखे.
Percentage class xll में 12th के % लिखना है. ( Note: अगर 65.50 है तो सिर्फ 65 लिखे.)
year of Passing Xll में 12th किस साल में पास किया था वो लिखे.
अगर आप Graduate है तो YES select करे.
date of Appointment में आपने school teacher job कब join किया है वो लिखे.
last में Submit पर क्लिक करे.
Step: 4
submit पर क्लिक करने पर आपका पूरा application आपको दिखाई देगा.
इस फॉर्म D.EL.ED Admission 2017 registration की सभी डिटेल्स की फिर से check करे. अगर कोई गलती दिखाई देती है तो इसमे आप अभी भी सुधर कर सकते है. edit करने का Option फॉर्म के last में दिया होता है.
अगर आप कुछ सुधार करना चाहते है तो Edit पर क्लिक करे.
सबकुछ सही है तो images में बताया है वहां tick करना है और फिर से Submit option पर क्लिक करना है.
Step: 5
submit करने पर आप direct payment page पर पहुँच जायेंगे. यहाँ आपको select करना है की आप payment किस method से करना चाहते है.
images में बताया है इस तरह सभी option को select करे और submit to payment Gateway पर क्लिक करे.
अब यहाँ आपको payment method select करना है. आपका Bank कौन सा किस type का है इसके आधार से payment method select करे. ( यहाँ Debit card – ATM से Payment करने का method बताया है.
last में Make Payment पर Click करे.
यहाँ आपको अपने ATM- Debit Card का Details ऐड करना है.
Debit card Number : ये नंबर ATm card के ऊपर 16 अंक में लिखा होता है.
Expiry Date: card के ऊपर valid Up date लिखी होती है वो लिखे : example: 06/2021
CVV: ATM Card के पिछले इस्सेमे 3 अंक में लिखा होता है : example: 101
Name On Card : card के ऊपर आपका जो name है वो लिखे.
last में Pay Now पर क्लिक करे.
अब दूसरा page open होगा. इसमे आपको otp enter करने को कहा जायेगा.
आपके Bank से registrared mobile Number पर OTP ( Password) आया होगा. इसे यहाँ लिखना है. अगर नहीं आया है तो आप Resend OTP का Option use कर सकते है. तो फिर से OTP send किया जायेगा.
OTP enter करने के बाद Make Payment पर Click करे.
Step: 6
अब फिर से आपका फॉर्म खुल जायेगा इसमे आपने payment कर दिया है वो लिखा होगा.
इस फॉर्म के निचे print करने का option दिया है.
Print This Page पर click करे. और आपकी NIOS D.EL.ED Admission 2017 Registration application को print करे.
print हो जाने के बाद Go to home में जाके आपका D.EL.ED Admission 2017 Registration Status देख सकते है.
Step:7
अब इस last step में आपको अपने school के Principal के द्वारा Verification करवाना है. verification होने के बाद ही आपका D.EL.ED Admission 2017 हो पायेगा.